हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लोटिंग को उप जिलाधिकारी सदर ने कराया ध्वस्त।*
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर ने की डूब क्षेत्र में प्लोटिंग करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
*डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर ने की डूब क्षेत्र में प्लोटिंग करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई।*
*हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लोटिंग को उप जिलाधिकारी सदर ने कराया ध्वस्त।*
*अवैध प्लोटिंग करने वाले कॉलोनाइजर पर भूमाफिया डिक्लेयर करने की की जा रही कार्रवाई।
*उत्तर प्रदेश शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद में डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लोटिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में आज उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार द्वारा डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में तहसील सदर के ग्राम सफीपुर में गाटा संख्या 13, 14म,15 की लगभग 3.5 हेक्टेयर भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराने की बड़ी कार्रवाई की गई है।
उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि उक्त जमीन हिंडन नदी का डूब क्षेत्र है और जिस पर रविंद्र टाइगर व शैलेश गर्ग के द्वारा अवैध रूप से प्लोटिंग की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि यह 40 बीघा जमीन थी, जोकि लगभग 20 करोड रुपए की है। बिल्डिंग मटेरियल को हटाने की कार्रवाई 2 दिन में पूर्ण कर ली जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि कॉलोनाइजर पर भूमाफिया डिक्लेयर करने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार ने यह भी बताया कि जनपद में डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लोटिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*