जेपी विद्या मंदिर चिट्टा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान-दिवस
जेपी विद्या मंदिर चिट्टा धूमधाम वैज्ञानिक सीवी रमन को वर्ष 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था। नई दिल्ली, एजुकेशन ...
सोनू कौशिक -आज का मुद्दा
राष्ट्रीय विज्ञान-दिवस के अवसर पर बुलन्दशहर जिले में स्थित जेपी विद्या मंदिर चिरचिटा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा दो से कक्षा ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धान्तों से जुड़े मॉडल तैयार किए तथा विभिन्न वैज्ञानिकों की वेश-भूषा धारण कर अपने आपको प्रस्तुत किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्हाेंने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के प्रारूपों की सराहना की। बच्चों ने जल संरक्षण, विभिन्न ऋतुओं, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और मशीनों के बारे में मॉडल पेश किए। विज्ञान विभाग के अध्यापक द्रोण शर्मा व राहुल गुप्ता जी द्वारा अनेक वैज्ञानिकों के योगदान के बारे में बताते हुए सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में अनेक प्रकार की वैज्ञानिक प्रदर्शिनी सहित प्रेरणादायक नाटक का भी आयोजन किया गया। जिसे देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की व्यवस्था में सविता सिंह, मुकुल शर्मा, सचिन सक्सेना, डिगेन्द्र कुमार शर्मा, भुवनेश शर्मा तथा महेश सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश शर्मा जी द्वारा सभी बच्चों को देश के महान वैज्ञानिक सर सी. वी रमन जी के जीवन चरित का ज्ञान कराया गया। साथ ही उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन की सराहना की। तथा उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।