फ़िरोज़ाबाद में सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाता पीडब्ल्यूडी विभाग।

फ़िरोज़ाबाद:- योगी सरकार लाख दावे और वादे करें कि साहब उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं लेकिन असल हकीकत धरातल पर जब जब देखी जाती है तब तब ऐसी तस्वीर सामने आती है कि ऐसे अभियानों की हवा निकलती हुई दिखाई देती है

फ़िरोज़ाबाद में सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाता पीडब्ल्यूडी विभाग।

फ़िरोज़ाबाद:- योगी सरकार लाख दावे और वादे करें कि साहब उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं लेकिन असल हकीकत धरातल पर जब जब देखी जाती है तब तब ऐसी तस्वीर सामने आती है

कि ऐसे अभियानों की हवा निकलती हुई दिखाई देती है जनपद फिरोजाबाद की ऐसी एक सड़क जहां पर गड्ढा मुक्त छोड़िए साहब गड्ढा युक्त सड़क इन अभियानों का मुंह चिढ़ा रही है आए दिन हादसे होते हैं इरिक्शा से लेकर बाइक साइकिल तक पलट जाती हैं

हादसे दर हादसे होते जा रहे हैं लेकिन अधिकारी हो या फिर तमाम सरकारी विभाग आंखें मूंदे तमाशबीन बने हुए हैं और कहीं ना कहीं जनता त्रस्त नजर आती है

ऐसी ही एक सड़क का जिक्र आज हम अपनी इस खबर में करने वाले हैं आपको बता दें फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के बटेश्वर रोड माधवगंज ओवरब्रिज के पास सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके कारण राहगीर आये दिन परेशान रहते है वाहन

पलट जाते है काफी समय से इन गड्डो की ओर न तो PWD विभाग ध्यान गया और न ही अन्य विभाग का, किसी को इस मार्ग की चिंता नही है, आम जनमानस को काफी परेशानी है कोई सुनने बाला नही सरकार के गड्डा मुक्त सड़क का दावे का मजाक उड़ाते

सड़को में यह गड्डे साफ-साफ सब कुछ बयां कर रहे हैं यहां वर्षों से इस सड़क का संज्ञान नहीं लिया गया सीधे तौर पर जर्जर सड़क जनता के लिए सर दर्द का सबब बनी हुई है लेकिन मजाल है कि किसी भी नेता किसी भी विभाग या किसी भी अधिकारी का ध्यान

इस ओर गया हो जनता जब इस सड़क से निकलती है तो कहीं ना कहीं सरकार के साथ-साथ स्थानीय नेता स्थानीय अधिकारियों को कोसते हुए निकलते हैं ऐसा ही एक हादसा आज हुआ जब सड़क से निकलते समय ई रिक्शा पलट गया जिसे कड़ी मशक्कत

के बाद जनता ने निकाला वह तो गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई लेकिन कहीं ना कहीं बड़ा हादसा भी हो सकता था

सवाल यह उठता है कि आखिरकार योगी सरकार की मंशा के अनुरूप इस सड़क के गड्ढे कब तक ठीक होंगे? क्योंकि फिलहाल तो गड्ढा युक्त सड़क गड्ढा मुक्ति के अभियान की पोल खोलती हुई दिखाई दे रही है।