‘हरुदुक मेला’ में दिखेगी कश्मीर के ज़ायकों व संस्कृति की झलक
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से आयोजित होने वाले दो दिवसीय ‘हरुदुक मेला’ में कश्मीरी ज़ायकों, हाथ से बनी शॉल और घाटी की संस्कृति दिखाने वाली अन्य कलाकृतियों को पेश किया जाएगा।
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर)। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से आयोजित होने वाले दो
दिवसीय ‘हरुदुक मेला’ में कश्मीरी ज़ायकों,
हाथ से बनी शॉल और घाटी की संस्कृति दिखाने वाली
अन्य कलाकृतियों को पेश किया जाएगा।
‘कश्मीर एजुकेशन कल्चर सोसाइटी’ (केईसीएसएस) इस मेले का आयोजन कर रही है।
इस मेले के दौरान कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, उसके स्वादिष्ट व्यंजन, हस्तशिल्प,
संगीत के साथ-साथ घाटी के प्रसिद्ध आतिथ्य को पेश किया जाएगा।
यह मेला ग्रेटर कैलाश 1 में
बी-36 पम्पोश एन्क्लेव के मैदान में शाम चार से रात 10 बजे तक
आयोजित किया जाएगा।
केईसीएसएस की प्रवक्ता सविता कौल शाली ने बताया कि कश्मीरी व्यंजन बनाने में महारत रखने
वाले प्रसिद्ध लोग मेले में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि हस्तशिल्प, कलाकृतियां, शॉल, कश्मीरी कपड़े और कालीन के व्यवसाय से
जुड़े लोग भी इसमें शामिल होंगे।