अखण्ड दया धाम के प्रयागराज महाकुंभ शिविर में होंगे विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन
वृन्दावन।कालीदह/परिक्रमा मार्ग स्थित अखंड दया धाम में प्रयागराज महाकुंभ में 12 जनवरी से 12 फरवरी 2025 पर्यन्त लगने वाले अखंड दया धाम शिविर की तैयारियों के संबंध में कार्य समिति की आवश्यक बैठक महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें यह तय किया गया
अखण्ड दया धाम के प्रयागराज महाकुंभ शिविर में होंगे विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन
वृन्दावन।कालीदह/परिक्रमा मार्ग स्थित अखंड दया धाम में प्रयागराज महाकुंभ में 12 जनवरी से 12 फरवरी 2025 पर्यन्त लगने वाले अखंड दया धाम शिविर की तैयारियों के संबंध में कार्य समिति की आवश्यक बैठक महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें यह तय किया गया कि प्रयागराज महाकुंभ के सैक्टर 20 स्थित काली सड़क के जी.टी. रोड़ चौराहे पर इस शिविर में माह पर्यंत धर्म, संस्कृति व लोक कल्याण से संबंधित अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे।
शिविर प्रभारी साध्वी कृष्णानंद ने कहा कि अखंड दया धाम शिविर में 12 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक रुद्र महायज्ञ, महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज के द्वारा 23 से 29 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा एवं 4 फरवरी से 10 फरवरी तक शिव महापुराण कथा श्रवण कराई जाएगी।साथ ही वेदज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण एवं शिव महापुराण के 108 मूल पारायण भी किए जाएंगे।साध्वी कृष्णानंद ने बताया कि उनके द्वारा 16 से 22 जनवरी 2025 पर्यन्त श्रीराम कथा एवं 31 जनवरी से 3 फरवरी तक श्रीमद्भक्तमाल कथा का रसास्वादन कराया जाएगा।
इसके अलावा अखंड दया धाम के कुंभ मेला शिविर में संत-विद्वत सम्मेलन, रासलीला, भजन संध्या व संत, विप्र, निर्धन-निराश्रित सेवा एवं भंडारा आदि के भी अनेक कार्यक्रम संपन्न होंगे।