आनंद विहार के दो स्पा में चल रहा था देह व्यापार
नई दिल्ली, 24 अगस्त । शाहदरा जिला पुलिस ने मंगलवार को आनंद विहार में दो अलग-अलग स्थानों पर संचालित स्पा सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया।
नई दिल्ली, 24 अगस्त शाहदरा जिला पुलिस ने मंगलवार को आनंद विहार में दो अलग-अलग स्थानों
पर संचालित स्पा सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दोनों स्पा से दो महिला
समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस
आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
शाहदरा जिले के डीसीपी आर. सत्य सुंदरम ने बताया कि जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को सूचना मिली थी कि
आनंद विहार के दयानंद विहार और क्रॉस रीवर मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद टीम
आनंद विहार थाना पुलिस के साथ दयानंद विहार और क्रॉस रीवर मॉल के स्पा सेंटर पर पहुंची। दोनों स्पा में पहले
एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया। पुलिसकर्मी के इशारा करने पर टीम अंदर पहुंची और आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया।