अवैध मीट कारोबारियों पर केस के लिए सूची सौंपी

नई दिल्ली, 24 अगस्त । नगर निगम ने विभिन्न इलाकों में अवैध मीट का काम करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए 196 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अवैध मीट कारोबारियों पर केस के लिए सूची सौंपी

नई दिल्ली, 24 अगस्त (। नगर निगम ने विभिन्न इलाकों में अवैध मीट का काम करने वाले कारोबारियों
पर नकेल कसने के लिए 196 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर दिल्ली पुलिस को सूची सौंपी


है। इस संबंध में निगम अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है और एक लिस्ट भी सौंपी है। निगम ने
449 दुकानों को नोटिस जारी कर 420 दुकानों के चालान किए हैं।


निगम अधिकारियों ने बताया कि मीट कारोबारियों पर बड़े पैमाने पर की जा रही कार्रवाई एक अप्रैल 2002 से 31
जुलाई 2022 तक की है, जो अगस्त माह में भी जारी है। एकीकृत निगम होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने


दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में अवैध मीट कारोबारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी। इस
दौरान पता लगा कि पशुओं को अवैध रूप से काटने एवं जीवित मुर्गों, मछलियों की खुले आम सड़कों पर बिक्री कर


रहे हैं। ऐसे कारोबारी शाहदरा दक्षिण और उत्तरी जोन, दक्षिण जोन, पश्चिम जोन, नरेला जोन, नजफगढ़ जोन,
मध्य जोन, सिविल लाइंस जोन सहित अन्य जोन में अधिक संख्या में चिन्हित किए गए थे।


स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि अवैध मीट कारोबारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए 72


लाख 40 हजार 550 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान मीट की 449 दुकानों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
420 दुकानों के खिलाफ चालान कर यह राशि निगम ने वसूल की।