एफएमडी बीमारी से बचने के लिए पशुओं में किया जा रहा टीकाकरण

बुलंदशहर : खुरपका और मुंह पका भयंकर बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने कमर कस ली है। टीकाकरण के दौरान जानकारी देते हुए

एफएमडी बीमारी से बचने के लिए पशुओं में किया जा रहा टीकाकरण

बुलंदशहर : खुरपका और मुंह पका भयंकर बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने कमर कस ली है। टीकाकरण के दौरान जानकारी देते हुए डिप्टी सीवीओ डॉ बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालकों को जागरूक करने के साथ-साथ पशुओं को निशुल्क टीकाकरण करने के लिए सरकार लगातार अभियान चलाए हुए हैं। ब्लॉक स्याना  के अंतर्गत दो पशु अस्पताल क्षेत्र में अड़तालीस हजार पशुओं टीकाकरण  किया जा चुका है जबकि टारगेट के अनुसार कार्य किया जा रहा है बचे हुए पशुओं को जल्द ही टीकाकरण पूर्ण कर लिया जाएगा।

जनपद बुलंदशहर में अब तक करीब 7 लाख पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है


खुरपका और मुंहपका जैसी भयंकर बीमारी से पशुओं को अब बीमारी से मुक्ति मिल रही है। जिले में पशुपालन विभाग ने सात लाख से अधिक पशुओं को निःशुल्क टीका लगाया है। इससे दुधारूओं पशुओं का जीवन व नस्ल दोनों सुधर रहे हैं।जिले में अब खुरपका व मुंहपका रोग के मामले काफी कम सामने आते हैं, मगर लंपी ने जिले में गोवंशों पर कहर बरपाया था। इसमें काफी संख्या गौवंशों की मौत हो चुकी थी। सर्रा जैसी घातक बीमारियों से पशुओं का जीवन एक झटके में समाप्त हो जाता है। पशुपालन विभाग समय-समय पर अभियान चलाकर इसके बारे में पशुपालकों को जागरूक करता रहता है। प्रत्येक वर्ष औसतन जिले में रहस्मयी बीमारी से काफी पशुओं की जीवन लीला समाप्त हो जाती है। खुरपका व मुंहपका बीमारी की टीके लगने के बाद से अब पशुपालकों को काफी राहत है। पशुपालन विभाग ने सात लाख से अधिक पशुओं को निशुल्क डोज दे दी है।

जिसके चलते अब बीमारी रोकने में पशुपालन विभाग भी सक्षम दिख रहा है।