कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने वालों की भीड़ उमड़ी

गाजियाबाद, 07 जुलाई ( कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने वाले भक्तों की भीड़ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर उमड़ने लगी है। जिन कांवड़ियों को नीलकंठ महादेव से जल लाना है, उन्होंने हरिद्वार की ओर जाना शुरू कर दिया है।

कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने वालों की भीड़ उमड़ी

गाजियाबाद, 07 जुलाई ( कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने वाले भक्तों की भीड़ रेलवे स्टेशन
और बस अड्डे पर उमड़ने लगी है।

जिन कांवड़ियों को नीलकंठ महादेव से जल लाना है, उन्होंने हरिद्वार
की ओर जाना शुरू कर दिया है। लोग सीधे हरिद्वार से गंगाजल लेकर आएंगे। वह अगले दो से तीन


दिनों में यहां से रवाना होगा। कांवड़ियों के कारण हरिद्वार की ओर जाने वाले ट्रेनों में पैर रखने की
जगह नहीं है। इस बार 15 जुलाई को महाशिवरात्रि का जल चढ़ना है। इसके लिए कांवड़ लाने वाले लोगों


ने हरिद्वार की ओर जाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की
जगह नहीं है। हर ट्रेन इस दिनों पूरी तरह से पैक होकर चल रही हैं। क्या जनरल तो क्या स्लीपर, किसी


भी बोगी में लोगों को चढ़ने तक की जगह नहीं मिल रही। लोग अपनी सुविधा के अनुसार मेल एक्सप्रेस
ट्रेनों में सफर कर रहे हैं।


साधारण किराये पर स्लीपर में यात्रा कर रहे : मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल बोगी की संख्या कम होती
है। वहीं, स्लीपर क्लास की संख्या ज्यादा है। हरिद्वार जाने वाली कांवड़िये जनरल टिकट लेकर स्लीपर


क्लास में सफर कर रहे हैं। स्लीपर क्लास की बोगियों में आरक्षित टिकट कराकर यात्रा करने वालों से


ज्यादा संख्या कांवड़ियों की है। बोगियों के गेट से लेकर सीट की बराबर में पड़ी खाली जगह पर चादर
बिछाकर इन टोली रवाना हो रही।


दिन की ट्रेनों को ज्यादा तरजीह : दिन के समय स्लीपर क्लास में आरक्षण कराकर चलने वाले यात्री


नीचे वाले सीट पर बैठ जाते हैं। ऐसे में हर बोगी में ऊपर की तीन सीट खाली हो जाती हैं। हरिद्वार और


ऋषिकेश जाने वाले कांवड़िये इन सीट पर बैठ जाते हैं। सीट फुल होने के बाद जिन लोगों को जहां जगह
मिल रही है, वहीं बैठ कर सफर कर रहे हैं।