चैलेंजर्स ग्रुप एवं नगर पालिका परिषद मिलकर चला रहे "प्लास्टिक मुक्त खोड़ा" अभियान।।
आज दिनाँक 25/07/2022 को चैलेंजर्स ग्रुप एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधानों में खोड़ा इकाई प्रमुख रोशनी के नेतृत्व में खोड़ा में प्लास्टिक मुक्त करने हेतु स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
आज दिनाँक 25/07/2022 को चैलेंजर्स ग्रुप एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधानों में खोड़ा इकाई प्रमुख रोशनी के नेतृत्व में खोड़ा में प्लास्टिक मुक्त
करने हेतु स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बैनर,
पोस्टर्स, रैली में नारों जैसे चैलेंजर्स ने यह ठाना है, खोड़ा स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ भारत सुंदर भारत आदि के माध्यम से गली-गली जाकर लोगों को एकल उपयोग प्लास्टिक एवं स्वच्छता के विषय मे जागरूक किया
और सफाई कर्मचारियों एवं संस्था की स्वयं सेवीकाओं द्वारा गलियों की, नालियों की सफाई की गई। नगरपालिका अध्यक्षा रीना भाटी ने बताया कि प्लास्टिक उपकरणों के कारण बारिश में नालियाँ जाम हो जाती हैं
जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अपने देश व समाज को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है जिसे हमें मिलकर निभाना होगा।
सदस्या स्वेता ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को हो रही हानि की जानकारी साझा करते हुए लोगों को एकल उपयोग प्लास्टिक नही इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई। चैलेंजेर्स ग्रुप आगे भी निरंतर स्वच्छता के क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक,
कला प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा। इस मौके रोशनी कुमारी, रश्मि यादव, जसवीर, गुंजन, स्वेता, सौरभ, शेखर, आरती आदि सदस्य मौजूद रहे।