जंगल में नरकंकाल मिलने से चिपयाना गांव में मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा, 27 जनवरी (। थाना बिसरख क्षेत्र के चिपयाना गांव के जंगल में पोखर के पास से एक कंकाल बरामद हुआ है।
ग्रेटर नोएडा, 27 जनवरी ( थाना बिसरख क्षेत्र के चिपयाना गांव के जंगल में पोखर के
पास से एक कंकाल बरामद हुआ है।
कंकाल मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। आशंका जताई
जा रही है कि हत्या के बाद शव को चिपयाना गांव के जंगल में ठिकाने लगा दिया गया था।
चिपयाना चौकी प्रभारी ने बताया कि बीती शाम किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि चिपयाना गांव के
जंगल में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा ग्रामीणों को भी भारी भीड़
जमा हो गई। पुलिस ने कंकाल का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी प्रभारी
का कहना है
कि कंकाल काफी पुराना लग रहा है। संभवत कोई जंगली जानवर कंकाल को जंगल से
खींच कर ले आया और पोखर के पास छोड़ गया।
उन्होंने बताया कि कंकाल करीब एक वर्ष पुराना है और मृतक की उम्र करीब 15 से 16 वर्ष के बीच
लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि बरामद कंकाल किशोर अथवा किशोरी
का है। इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है कि पिछले एक वर्ष की अवधि के दौरान किसी
किशोर अथवा किशोरी की गुमशुदगी थाने में दर्ज हुई है।
चिपयाना गांव के जंगल से नर कंकाल
मिलने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।
ग्रामीणों में चर्चा है कि संभवत हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से जंगल में
फेंका गया होगा। सभी इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह नर कंकाल किसका है।