जुलूस को लेकर होली रंग ग़ुलाल समिति की बैठक
नगीना : नगीना में होली पर निकाले जाने वाले व कई वर्षो से आकर्षण का केंद्र रहे परम्परागत हवन ग़ुलाल जुलूस की तैयारी व प्रबंधन को लेकर होली रंग ग़ुलाल समिति की बैठक गत रात्रि पूर्व चेयरमेन प्रभातचंद गुप्ता के आवास पर उन्ही की अध्यक्षता व समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान के संचालन में संपन्न हुई।
नगीना : नगीना में होली पर निकाले जाने वाले व कई वर्षो से आकर्षण का केंद्र रहे परम्परागत हवन ग़ुलाल जुलूस की तैयारी व प्रबंधन को लेकर होली रंग ग़ुलाल समिति की बैठक गत रात्रि पूर्व चेयरमेन प्रभातचंद गुप्ता के आवास पर उन्ही की अध्यक्षता व समिति के
अध्यक्ष प्रमोद चौहान के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में जुलूस को ओर अधिक आकर्षक व भव्य बनाने पर जोर दिया गया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने बैठक में जानकारी देते हुए
बताया कि जुलूस इस बार भी जनभावनाओं के अनुरूप भव्य तरीके से निकाला जायेगा। जुलूस में इस बार पिछले वर्ष के अतरिक्त कुछ ओर हास्य विनोद की झांकी शामिल की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मोहल्ला चौधराना स्थित देवता मंदिर परिसर में 8 मार्च की प्रातः 7 बजे हवन प्रारम्भ होगा तत्पश्चात देवता मंदिर से जुलूस प्रारम्भ होगा।
जुलूस अपने तय मार्ग से होता हुआ 12 बजे स्टेशन पर समाप्त होगा।बैठक में जुलूस की व्यवस्थाओ को लेकर कार्य विभाजन किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने सभी सदस्यों से अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने की अपील की। साथ ही उन्होंने
नगर की सम्मानित जनता से जुलूस में शामिल होने की अपील की। बैठक में अशोक अग्रवाल, संजय वर्मा, लाला विनोद अग्रवाल, सौरभ मित्तल, दीपक अरोड़ा, विनय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, हेमंत एडवोकेट,संजीव अग्रवाल,लवी मित्तल, सचिन शर्मा,अभिषेक
सभासद गोपाल शर्मा अरुण शर्मा,विकास मिगलानी,रोहित रवि मोहित गर्ग, राजकुमार विश्नोई, मनोज टंडन, मुकेश गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, हुकम सिंह,विशाल अग्रवाल, पवन कम्बोज,शिवा मिगलानी आदि मौजूद रहे।