बड़ी धूमधाम के साथ महिलाओं ने खेली फूलों की होली
नगीना : बुधवार की शाम पंजाबी कॉलोनी स्थित गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपी सेवा सेवा समिति के द्वारा फूलों की होली का रंगारंग कार्यक्रम अग्रसेन विद्यालय में हुआ जिसमें मुख्य रुप से काशीपुर के प्रसिद्ध कपिल बावरा जी कृष्ण कन्हैया के रूप में फूलों की होली खेलते हुए
नगीना : बुधवार की शाम पंजाबी कॉलोनी स्थित गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपी सेवा सेवा समिति के द्वारा फूलों की होली का रंगारंग कार्यक्रम अग्रसेन विद्यालय में हुआ
जिसमें मुख्य रुप से काशीपुर के प्रसिद्ध कपिल बावरा जी कृष्ण कन्हैया के रूप में फूलों की होली खेलते हुए नजर आए देर शाम खेली गई फूलों की होली में ऐसा प्रतीत हो रहा था
जैसे यह नगर नगीना नहीं बल के साक्षात बृंदावन हो होली के इस कार्यक्रम में नगर की सैकड़ों महिलाएं डीजे कि थाप पर डांस करती हुई
नजर आई कार्यक्रम रजनी जोहर के नेतृत्व में हुआ इसमें नगर की काफी महिलाएं मौजूद रही। कार्येक्रम मे मुख्य रूप से रजनी जोहर
से सह. संभाग प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ मधु उषा पुष्पा ठाकुर पूजा नीतू मित्तल दिव्या मित्तल सुनीता आदि महिलाएं मौजूद रही।