तंबाकू छोड़ने में सहयोग करेगा स्वास्थ्य विभाग

फरीदाबाद, 14 फरवरी जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सक अब तंबाकू उत्पाद के विभिन्न वस्तुओं की आदतों को छुड़ाने में लोगों की सहायता करेंगे।

फरीदाबाद, 14 फरवरी जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सक अब तंबाकू उत्पाद के विभिन्न वस्तुओं
की आदतों को छुड़ाने में लोगों की सहायता करेंगे।

इसके लिए नागरिक अस्पताल की ओपीडी में तंबाकू निषेध केंद्र
की शुरुआत की गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विनय गुप्ता एवं प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा.सविता यादव
ने रिबन काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा.नरिदर कौर भी उपस्थित
रही।


डा.विनय गुप्ता ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं, जो धूमपान, गुटखा एवं तंबाकू की बुरी आदतों को छोड़ना चाहते हैं,
लेकिन मजबूत इच्छा शक्ति के अभाव में नहीं छोड़ पाते हैं।

तंबाकू निषेध केंद्र में लोगों की काउंसलिग की जाएगी
और तंबाकू से संबंधित उत्पादों को छोड़ने में सहायता की जाएगी। इसके लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति
की गई है।

इसके अलावा तंबाकू की आदत को छोड़ने में मदद करने वाली दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई
जाएंगी।

प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा.सविता यादव ने बताया कि तंबाकू की वजह से टीबी, फेफड़े, हृदय रोग का
खतरा रहता है। इस योजना में अस्पताल के सभी चिकित्सक पूरी तरह सहयोग करेंगे।

लोगों की सुविधा के लिए
प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800112356 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करके भी तंबाकू छोड़ने संबंधी
मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश श्योकंद, डा.मान सिंह
और डा. हेमंत सहित अन्य लोग शामिल हुए।