पुलिस ने छिनैती की घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बुलन्दशहर। ककोड पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान झाझर- दनकौर रोड से दो अभियुक्तों ललित पुत्र रंजीत निवासी ग्राम बुर्ज थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर और शिवम पुत्र रनपाल सिंह निवासी ग्राम जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को छीने गये
![पुलिस ने छिनैती की घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।](https://aajkamudda.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a4df418c92d.jpg)
पुलिस ने छिनैती की घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बुलन्दशहर। ककोड पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान झाझर- दनकौर रोड से दो अभियुक्तों ललित पुत्र रंजीत निवासी ग्राम बुर्ज थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर और शिवम पुत्र रनपाल सिंह निवासी ग्राम जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को छीने गये दो मोबाइल, चोरी की एक एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया व आपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत अभियुक्त ललित से एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतसू बरामद किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2025 को थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत से मोबाइल छीनने की घटना कारित की गयी थी।