पुलिस की डुग्गी पीटने से गांव में मचा हड़कंप न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गैंगस्टर के घर को किया कुर्क

रिसिया कई माह से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के घर की कुर्की पुलिस ने गांव में मुनादी कर किया है।जिस कारण गांव में हड़कंप की स्थित बनी हुई थी।

पुलिस की डुग्गी पीटने से गांव में मचा हड़कंप न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गैंगस्टर के घर को किया कुर्क

पुलिस की डुग्गी पीटने से गांव में मचा हड़कंप न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गैंगस्टर के घर को किया कुर्क

 रिसिया कई माह से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के घर की कुर्की पुलिस ने गांव में मुनादी कर किया है।जिस कारण गांव में हड़कंप की स्थित बनी हुई थी।थाना रिसिया के बहबोलिया महादा निवासी सद्दाम पुत्र रशीद  जो गैंगस्टर की धारा 3(1,) का आरोपी था,और कई माह से फरार चल रहा था, न्यायालय ए सी जे एम श्रावस्ती  के निर्देश पर रिसिया  पुलिस के द्वारा सुबह  से ही गांव में  डुग्गी और मुनादी कराई गई,

इसके पूर्व कई बार उसके दरवाजे पर नोटिस चस्पा की गई,उसके बाद भी न्यायालय पर हाजिर नही हुआ,दोपहर बाद से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान की मौजूदगी में  सद्दाम के घर का ताला तोड़कर पुलिस ने घर की कुर्की कर दिया।घर की कुर्की करते समय पुलिस टीम में एस

आई मुकेश पाण्डेय,एस आई अमित कुमार गुप्ता,एस आई संजय सिंह,एस आई संजय यादव , एस आई ज्ञानेंद्र प्रसाद,सुधीर यादव, विजय वर्मा,नीरज यादव पुलिस कर्मी के अलावा महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रही।