बाबा बागेश्वर धाम की कथा की तैयारी हुई तेज

ग्रेटर नोएडा, आपको एक बार फिर बता दें कि प्रसिद्ध हनुमान भक्त व अपने चमत्कारों से दुनियाभर को चमत्कृत कर देने वाले बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ग्रेटर नोएडा आएंगे।

बाबा बागेश्वर धाम की कथा की तैयारी हुई तेज

ग्रेटर नोएडा, आपको एक बार फिर बता दें कि प्रसिद्ध हनुमान भक्त व अपने
चमत्कारों से दुनियाभर को चमत्कृत कर देने वाले बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र


कृष्ण शास्त्री ग्रेटर नोएडा आएंगे। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव के पास स्थित मेट्रो डिपो वाले मैदान में
उनकी 7 दिन तक कथा चलेगी। जुलाई में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पूरे विधि विधान के साथ


भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। भूमि पूजन होते ही आयोजकों ने पूरे मैदान को कार्यक्रम के
लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। कथा की तैयारी में लगे हुए आयोजकों का कहना है कि कथा स्थल


पर एक ‘खास’ स्टेज बनाया जा रहा है। साथ ही भक्तों के बैठने के लिए विशाल पंडाल भी तैयार किया
जा रहा है।


आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 जुलाई को ग्रेटर नोएडा पहुंच
जाएंगे। वे यहां 10 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक कथा करेंगे। उनके इस आयोजन के लिए तैयारियां


शुरू कर दी गई हैं। कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ग्रेटर नोएडा में अपना दिव्य दरबार भी
लगाएंगे। सब जानते हैं कि उनके दिव्य दरबार में अनेक चमत्कारिक घटनाएं घटती हैं। इस आयोजन का


जिम्मा अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट नामक संस्था को सौंपा गया है। संस्था ने जुलाई में होने वाले पूरे


कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे बाबा
बागेश्वर धाम के इस कार्यक्रम में कितने लोग शामिल होते हैं।


यहां य​ह बताना भी आवश्यक है कि ग्रेटर नोएडा में होने वाली बाबा बागेश्वर धाम की कथा यूपी में
उनकी पहली कथा है। आयोजकों का दावा है कि इस कथा में 5 लाख से भी अधिक भक्त आएंगे। निकट


भविष्य में यूपी में बाबा बागेश्वर धाम की और कथा अलग-अलग शहरों में किए जाने की योजना है।
नोएडा से बाबा बागेश्वर धाम की सीधी यात्रा : इस बीच नोएडा से बाबा बागेश्वर धाम की सीधी बस


यात्रा की एक अनूठी पहल भी की गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डा.
बिजेन्द्र अग्रवाल ने इस यात्रा की शुरूआत की है। श्री अग्रवाल ने चेतना मंच को बताया कि प्रत्येक


सप्ताह की शनिवार की शाम को 8.00 बजे दिल्ली व नोएडा से सीधी बस बाबा बागेश्वर धाम (मध्य
प्रदेश) के लिए चलेगी। यात्रा का यह पैकेज 3 रात व 4 दिन का रहेगा। इस यात्रा में बाबा बागेश्वर धाम


के दर्शन करने के साथ ही खजुराहो की सैर भी कराई जाएगी। यात्रा के दौरान खाने व रहने की पर्याप्त
व्यवस्था भी की जाएगी।