बारिश ने खोली पावर कॉरपोरेशन की पोल-
बेशक बिजली अधिकारियों ने बरसात से पहले लाख दावे किए की बेहतर बिजली मिलेगी। लेकिन, मौसम की पहली ही बरसात ने सारे दावों की हवा निकाल कर रख दी।
बुलंदशहर में रात भर ठप रही पूरे शहर की बिजली पहली ही बारिश ने खोली पावर कॉरपोरेशन की पोल-
बेशक बिजली अधिकारियों ने बरसात से पहले लाख दावे किए की बेहतर बिजली मिलेगी। लेकिन, मौसम की पहली ही बरसात ने सारे दावों की हवा निकाल कर रख दी। रात 1 बजे से लगभग सारे शहर की बिजली गुल रही। वहीं, अधिकारी ब्रेकडाउन होने की बात कह रहे हैं।
शासन की ओर से बेहतर बिजली देने के अधिकारियों को निर्देश हैं। लेकिन, धरातल पर हाल दूसरा ही है। गुरुवार की रात पहली बारिश हुई। इसके बाद अधिकारियों के सभी दावों की हवा निकल गई। रात करीब 1 बजे लगभग पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। इसमें साठा, मामन रोड, चौक बाजार, शेख सराय, शितलगंज, खुर्जा अड्डा, अंसारी रोड, काला आम, राजेबाबू रोड, बाईपास, नीमखेड़ा, भूड़, लक्ष्मी नगर,शास्त्रीनगर, प्रीत विहार आदि दर्जनों इलाके के हजारों घरों की बिजली गुल रही।
बारिश के बाद किया गया ठीक
करीब 10 घंटे बाद ही बिजली सुचारु हो पाई। शेखसराय निवासी सुमित कपूर ने बताया कि रात भर बिजली न होने की वजह से पानी की भी परेशानी हो गई। सुबह से पानी नहीं आया। काम पर जाने में देरी होगई। मामन रोड निवासी आरिफ ने बताया कि बिजली न होने की वजह से इन्वर्टर की बैटरी ठप हो गई। वहीं, घर में मेहमान भी आए हुए हैं, जिससे उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नीमखेड़ा बिजलीघर के जेई संजीव कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से 33 केवी की लाइन में ब्रेकडाउन हो गया था।