बिना लाइसेंस गाजियाबाद जा रही एक लाख की दवा जब्त

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने शुक्रवार को एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसके पास से बिना लाइसेंस के गाजियाबाद से लाई जा रही करीब एक लाख रुपयेकी दवा जब्त की।

बिना लाइसेंस गाजियाबाद जा रही एक लाख की दवा जब्त

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने शुक्रवार को एक संदिग्ध
युवक को पकड़कर उसके पास से बिना लाइसेंस के गाजियाबाद से लाई जा रही करीब एक लाख रुपयेकी दवा जब्त की। आरोपी बिना बल के मेडिकल स्टोर पर दवा की बिक्री करता था।

औषधि निरीक्षक
वैभव बब्बर ने बताया कि आरोपी की पहचान महताब निवासी धूम मानिकपुर के रूप में हुई है। आरोपी
ने पूछताछ में बताया कि यह दवा गाजियाबाद की फेमस मेडिकल एजेंसी फर्म से बिना बिल पर क्रय की
थी, जिसे वह बिना औषधि लाइसेंस या क्रय बिल के दादरी स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर पर बेचने जा

रहा था। आरोपी ने दवा से संबंधित कोई अभिलेख को प्रस्तुत नहीं किया। औषधि विभाग ने मौके से ही
एक औषधि का नमूना संगृहीत किया गया और बाकी बची औषधि को जब्त कर लिया। औषधि की कुल
कीमत करीब एक लाख आंकी गई है। नमूने की जांच रिपोर्ट आने और औषधि के प्रस्तुत बिल के
सत्यापन करने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।