भारी मात्रा में लाल चंदन बरामद

नई दिल्ली, 18 सितंबर ( दिल्ली कस्टम विभाग ने हरियाणा के पलवल से भारी मात्रा में लाल चंदन बरामद किया है।

भारी मात्रा में लाल चंदन बरामद

नई दिल्ली, 18 सितंबर (। दिल्ली कस्टम विभाग ने हरियाणा के पलवल से भारी मात्रा में
लाल चंदन बरामद किया है।

वजन में यह चंदन 10.23 मीट्रिक टन बताया जा रहा है।

कस्टम
अधिकारियों के अनुसार यह चंदन की लकड़ी बहुत ही कम मात्रा में देश के अंदर पाई जाती है।


इसकी तस्करी पूरी तरह से अवैध है। उनका मानना है

कि चंदन की लकड़ियों की इस खेप को विदेश
भेजा जा रहा था। फिलहास इसे लेकर जांच की जा रही है।