भीषण गर्मी में बिजली गुल बनी मुसीबत

नोएडा, 20 अप्रैल उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

भीषण गर्मी में बिजली गुल बनी मुसीबत

नोएडा, 20 अप्रैल  उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का
प्रकोप चल रहा है।

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम
में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। ऐसे में नोएडा में कई घंटों तक


बिजली गुल होने लगी है। बुधवार को 25 से अधिक सेक्टरों के साथ कई गांवों में चार से छह घंटे
तक बिजली कटौती की समस्या सामने आई। दूसरी तरफ मेंटेनेंस तो कहीं फाल्ट होने से बिजली की


समस्या से शहर से लेकर गांव तक के लोग जूझ रहे हैं। अगर जिलेभर की बात करें तो जनवरी,


फरवरी और मार्च महीने के मुकाबले बिजली की खपत अप्रैल में दोगुनी हो गई।


इन सेक्टरों में पावर कट
नोएडा के सेक्टर-12, 19, 20, 22, 27, 31, 34, 37, 40, 41, 45, 46, 47, 49, 51, 52, 53,


55, 56,61, 63, 70, 71, 82, 99, 100, 104, 105, 108, 110, 112, 119, 121, 130, 135
और 141 सेक्टर में बुधवार की दोपहर को घंटों बिजली कटौती का लोगों को सामना करना पड़ा।


सेक्टर-70 में 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से चार घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल


रही। सेक्टर-67 स्थित 33/11 केवी के बिजली उपकेंद्र पर भी उपकरणों के खराब होने से उपकेंद्र से
जुड़े सेक्टर और गांवों की बत्ती गुल रही।


अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट
सेक्टर-108 बिजली उपकेंद्र पर आ रही

सेक्टर-148 स्थित 400 केवी उपकेंद्र के अंडरग्राउंड केबल में
भी फॉल्ट हो गया। इसी तरह सेक्टर-129 स्थित 220 केवी के बिजली उपकेंद्र से अंडरग्राउंड केवल


लाइन में भी फॉल्ट हो गया। परेशान लोगों ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के टोल फ्री नंबर
1912 पर दर्ज कराने के साथ सोशल मीडिया पर भी दर्द बयां किया।