मिठाई के डिब्बे और फ्रूटी बांटते हुए सभासद पुत्र सहित दो दबोचे- पतला नगर पंचायत वार्ड सात के प्रत्याशी का चल

मोदीनगर, । पतला नगर पंचायत क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के दौरान सभासद प्रत्याशी के पुत्र सहित दो युवकों को पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए दबोचा है।

मिठाई के डिब्बे और फ्रूटी बांटते हुए सभासद पुत्र सहित दो दबोचे- पतला नगर पंचायत वार्ड सात के प्रत्याशी का चल

मोदीनगर,  पतला नगर पंचायत क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के दौरान सभासद
प्रत्याशी के पुत्र सहित दो युवकों को पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए दबोचा है।


आरोपी मतदाताओं को बतौर प्रलोभन फ्रूटी और मिठाई का डिब्बा देकर मतदान को अपने पक्ष में


करने का प्रयास कर रहे थे। आरोपी के कब्जे से 14 रसगुल्ले के डिब्बे और 70 मैगी फ्रूटी बरामद
हुई है।


थाने में तैनात उपनिरीक्षक मांगेराम की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि
मंगलवार देर शाम वह उड़न दस्ता टीम (FST) के प्रभारी गणेश चंद जोशी के साथ चेकिंग कर रहे


थे। इसी बीच पतला नगर पंचायत में दो व्यक्ति एक ट्रे में मिठाई के डिब्बे एवं फ्रूटी के पैकेट अपना
चुनाव चिन्ह कार का मतपत्र नमूना लिए हुए थे और वार्ड सात से सभासद पद प्रत्याशी सुनील को


वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे थे। पुलिस ने दोनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े


गए युवकों में सभासद पद प्रत्याशी का पुत्र प्रीत शर्मा और प्रियांशु कौशिक है। दोनों के खिलाफ
नियमानुसार कार्रवाई की गई है।