मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया का स्पूतनिक संग करार

दिल्ली। अपने 17वे मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह के मौके पर मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया ने रशिया की प्रमुख समाचार एजेंसी स्पूतनिक न्यूज के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया का स्पूतनिक संग करार

दिल्ली। अपने 17वे मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह के मौके पर मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया ने रशिया की प्रमुख समाचार एजेंसी स्पूतनिक न्यूज के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इस करार पर एमएफआई की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण शर्मा ने और स्पूतनिक न्यूज समूह की ओर से भारत में उनकी मुख्य प्रतिनिधि ओल्गा डॉयचेवा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर एमएफआई की राष्ट्रीय सचिव अमिता शर्मा व 
एमएफआई के सलाहकार प्रो. डॉ. सचिन बत्रा भी मौजूद थे।

दोनों के बीच साझेदारी की रस्म प्यारेलाल ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार के बाद की गई। उल्लेखनीय है कि इस मौके पर प्रसार भारती हेड ऑफ कंटेंट ऑपरेशन राहुल महाजन, हरियाणा स्टेट हॉयर एज्युकेशन कॉउंसिल

के अध्यक्ष प्रो. बी. के. कुठियाला, फिल्म सिटी के संस्थापक व एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप मारवाह, स्पेशल पुलिस कमिश्नर दिल्ली संजय सिंह,

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य प्रो अरूण भगत सहित ख्यातनाम पत्रकारों ने शिरकत की और बधाई दी।

 मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह के दौरान एमएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि हमने मीडिया साक्षरता के लिए हमारे मित्र राष्ट्र रशिया के मीडिया स्पूतनिक से भी हाथ मिलाया है। इसमें अब दो देशों ही नहीं, मीडिया की दोस्ती भी शामिल हो

गई है। उन्होंने कहा कि हमने यह करार मीडिया पेशेवरों और मीडिया शिक्षण को वैश्विक पैमाने पर मजबूती देने के लिए किया है। उन्होंने बताया

कि इस गठबंधन से जहां मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया के साथ एमओयू कर चुके विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभ होगा वहीं मीडिया के शिक्षकों को भी विदेशी मीडिया व शिक्षकों से सीधे जुड़कर साथ काम करने के अभूतपूर्व अवसर मिलेंगे। वहीं स्पूतनिक

न्यूज की भारत में मुख्य प्रतिनिधि ओल्गा डॉयचेवा ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि भारत-रशिया की वर्षों पुरानी मित्रता में मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया के साथ अनुबंध ने दोनों देशों के मीडिया के मिल जुलकर सृजनात्मक काम करने का मार्ग प्रशस्त

किया है। ओल्गा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें इंडो-रशियन की परंपरागत साझेदारी की संस्कृति पर गर्व है और साझा कार्यक्रमों के जरिए मीडिया पेशेवरों व विद्यार्थियों के उत्थान व उन्नयन के लिए संगठित प्रयास किए जाएंगे। एमओयू समारोह के

बाद पत्रकारिता, जनसंपर्क, कॉर्पोरेट संचार, पब्लिक सर्विस, मीडिया शिक्षण व सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभागियों को 17 वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि इस बार शिक्षण के क्षेत्र में

अप्रतिम योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट का श्रेष्ठतम अवॉर्ड हरियाणा स्टेट हॉयर एज्युकेशन कॉउंसिल के अध्यक्ष प्रो. बी. के. कुठियाला को और वैश्विक स्तर पर भारतीय मीडिया को रशिया में प्रशिक्षण सहयोग देने जैसे उल्लेखनीय योगदान के लिए

स्पूतनिक न्यूज रशिया के डायरेक्टर इंटरनेशनल कोऑपरेशन 
वेय्सली पुष्कोव को एमएफआई इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।

इस मौके पर एमिटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार आशीष के. सिंह ने अतिथियों ने प्रतिभागियों सहित  कार्यक्रम में सहभागी व सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।