सहारा इंडिया द्वारा जमा कर्ताओं के भुगतान न किए जाने पर 1 दिन का देशभर के जिला मुख्यालय पर अनशन

सयुंक्त ऑल इंडिया जनांदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वावधान में केंद्र और राज्य सरकार से सहारा समूह पर कार्यवाही कर जमाकर्ताओ का भुगतान कराने हेतु सम्मानित जमाकर्ताओ/कार्यकर्ताओ द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल में 14 मार्च को बड़ा आंदोलन किया जा रहा है.

सहारा इंडिया द्वारा जमा कर्ताओं के भुगतान न किए जाने पर 1 दिन का देशभर के जिला मुख्यालय पर अनशन

सयुंक्त ऑल इंडिया जनांदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वावधान में केंद्र और राज्य सरकार से सहारा समूह पर कार्यवाही कर

जमाकर्ताओ का भुगतान कराने  हेतु सम्मानित जमाकर्ताओ/कार्यकर्ताओ द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल में 14 मार्च को बड़ा आंदोलन किया जा रहा है.


इसी के चलते देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर  14 मार्च सुबह 10 से शाम 5 बजे तक " एक दिवसीय देशव्यापी अनशन" किया जायेगा ,इसी क्रम में बागपत जनपद में भी सहारा समूह से पीड़ित जमाकर्ताओ और संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय

बागपत पर भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक "अनशन" किया जायेगा,इसी बीच लगभग दोपहर 12 बजे सहारा समूह पर कार्यवाही

करने सभी जमाकर्ताओ/कार्यकर्ताओ का पैसा वापस कराने को लेकर माननीय जिलाधिकारी महोदय को देश माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा,और शाम 5 बजे  अनशन समाप्त कर दिया जाएगा।


बागपत जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से निवेदन है कि 14 मार्च सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय बागपत पर पहुंचकर पीड़ितों का हौसला अफजाई करते हुए सहयोग प्रदान करे और सहारा से भुगतान क्रांति में योगदान दे,आपका सहयोग सहारा समूह द्वारा

ठगी गयी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को वापस करा सकता हैं, किसी गरीब जमाकर्ता की बेटी की शादी करा सकता है,किसी गरीब जमाकर्ता की जान बचा सकता है,किसी गरीब जमाकर्ता को बर्बाद होने से बचा सकता है किसी गरीब जमाकर्ता के बेटी-

बेटियों की पढ़ाई पूरी करा सकता हैं,मानसिक तनाव में चल रहे किसी मजबूर अभिकर्ता को आत्महत्या करने से रोक सकता है.
आपका सहयोग सहरानीय होगा.