सदर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से अग्नि पीड़ित परिवार को योगी सरकार ने दी 6 लाख की आर्थिक मदद।

फ़िरोज़ाबाद:- जनपद फ़िरोज़ाबाद में बहुत ही दुखद घटनाक्रम के चलते 6 मई को मोo बिहारी नगर में एक ही परिवार के 4 लोग चूड़ी जुड़ाई करते समय मिट्टी के तेल की कुप्पी में आग लगने से घायल हो गए थे।

सदर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से अग्नि पीड़ित परिवार को योगी सरकार ने दी 6 लाख की आर्थिक मदद।

फ़िरोज़ाबाद:- जनपद फ़िरोज़ाबाद में बहुत ही दुखद घटनाक्रम के चलते 6 मई को मोo बिहारी नगर में एक ही परिवार के 4 लोग चूड़ी जुड़ाई करते समय मिट्टी के तेल की कुप्पी में आग लगने से घायल हो गए थे।

को लेकर विधायक सदर मनीष असीजा लगातार परिवार के संपर्क में रहते हुए शासन को अवगत कराते रहे। जिसके परिणामस्वरूप शासन से पीडित परिवार को 6 लाख की मदद मंजूर कराई गई। आज कैंप कार्यालय हरिनगर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने

शासन से मंजूर हुई 6 लाख की आर्थिक मदद का सूचना पत्र पीड़ित परिवार के मुखिया रामानंद शँखवार को सौंपा तथा परिवार को आश्वस्त किया

कि किसी भी प्रकार से वह खुद को असहाय ना समझें स्थानीय नेताओं के साथ-साथ सरकार पीड़ित परिवार के साथ पग-पग पर खड़ी हुई है। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि इस आर्थिक सहायता से परिवार के खोए हुए व्यक्तियों का जो गम है वह तो कम नहीं

किया जा सकता लेकिन कहीं ना कहीं उस पर मरहम लगाने का काम सरकार ने किया है तथा योगी सरकार प्रदेश के हर एक नागरिक के साथ हर वक्त खड़ी है क्योंकि हमारी सरकार का नारा है "सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास" जिसे पूरा

करने का काम सरकार भली-भांति कर रही है वहीं पीड़ित परिवार ने भी सदर विधायक मनीष असीजा संग योगी सरकार को धन्यवाद दिया।