स्योहारा मे अवैध लाइसेंन्स पर मीट गाड़ी कर रही है मीट सप्लाय एक लाइसेंस पर चल रही है तीन-तीन गाड़ियां
थाना स्योहरा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व से अवैध मीट की गाड़ी आ रही है जिनके जिले प्रशासन का कोई लाइसेन्स नहीं है इन पर अवैध लाइसेन्स है

स्योहारा : थाना स्योहरा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व से अवैध मीट
की गाड़ी आ रही है जिनके जिले प्रशासन का कोई लाइसेन्स नहीं है इन पर अवैध लाइसेन्स है
जनाकरी मिली है की अन्य जिले से जो मीट की जो गाड़ी आ रही है कि इन सभी पर सिर्फ फोटो
कापी जो की अवैध है
और ऐसे ही जिले बिजनौर के एक लाइसेन्स पर एक ही गाड़ी मान्य है जबकि
फोटो कापी कर के एक लाईसन्स पर दो से तीन गाड़ी चला रह है साथ ही किसी भी लाइसेन्स
पर कोई गाड़ी न0 भी नहीं है। किसी के पास मौके पर मूल लाइसेन्स नहीं है इन के पास फर्जी
फोटो कापी होती है ये सभ सुबह के समये काम हो रहा है जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन इन पर
ध्यान नहीं दे पा रही है और ये अवैध कटाना का मीट ला रहे है। यह अवैध लाइसेंस की गाड़ी अमरोहा धामपुर उमरी जिला मुरादाबाद से आ रही है
क्या कहना है फूड इंस्पेक्टर धामपुर का हमारे संज्ञान में ये मामला आया है और हमने उन्हें गाड़ी को रोका गया है उन्हें नोटिस दिया गया है आगे अगर वह नहीं मानते हैं और फिर सप्लायर गाड़ी यो हैं पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।