गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से गूंज उठा नगर

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से नजीबाबाद गूंज रहा है श्री गणेश चौथ महोत्सव के चलते नगर के विभिन्न स्थानों पर एवं घरों में भगवान गणपति की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से गूंज उठा नगर

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से नजीबाबाद गूंज रहा है  श्री गणेश चौथ महोत्सव के चलते नगर के विभिन्न स्थानों पर एवं घरों में भगवान गणपति की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है जिससे नगर का वातावरण भक्ति में बना हुआ है नगर के चौक बाजार में कार्यक्रम आयोजक राजीव ग्रोवर, अरुण शर्मा, दीपक शर्मा की ओर से श्री गणेश चौथ महोत्सव बड़ी आस्था के साथ मनाया जा रहा है महोत्सव के सातवें दिन पंडित नानू की उपस्थिति में भगवान श्री गणपति जी की विशेष पूजा अर्चना की गई

जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति की पूजा अर्चना कर जीवन में सुख शांति व समृद्धि की मनोकामना की प्रतिदिन चल रही आरती में जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं नगर का वातावरण गणेश में बना हुआ है।

ज्ञात हो की नगर के चौक बाजार में पिछले कुछ सालों से श्री गणेश चौथ महोत्सव मनाया जा रहा है महोत्सव का लाइव प्रसारण अनुज कौशिक स्टूडियो द्वारा फेसबुक पेज पर दिखाया जाता है होली हवन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा होने वाले इस कार्यक्रम की सभी लोग खूब सराहना करते हैं तथा कार्यक्रम में सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।