स्लीपवेल फाउंडेशन द्वारा संचालित केंद्र पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न स्किल्स में निपुण करने किया जा रहा है
बुलंदशहर : (आशीष कुमार)तहसील खुर्जा के अंतर्गत गांव मीरपुर के स्लीपवेल फाउंडेशन द्वारा संचालित केंद्र पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न स्किल्स में निपुण करने किया जा रहा है। केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर पास हुए युवाओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बुलंदशहर : तहसील खुर्जा के अंतर्गत गांव मीरपुर के स्लीपवेल फाउंडेशन द्वारा संचालित केंद्र पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न स्किल्स में निपुण करने किया जा रहा है। केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर पास हुए युवाओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर पैरामेडिकल कोर्स, मास्टरजी फैशन डिजाइनिंग कोर्स, सशस्त्र बल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स सहित अन्य कोर्स के युवक-युवतियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए। बताया गया कि केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं में से लगभग 12 युवाओं का सेना में अग्निवीर योजना के तहत चयन हुआ है जोकि गौरवपूर्ण पल है।
कार्यक्रम में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने सम्बोधित करते हुए स्लीपवेल परिवार की ओर से युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए केंद्र का संचालन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को किसी ना किसी माध्यम से बाहर लाकर एवं उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य इस केंद्र के द्वारा किया जा रहा है। स्लीपवेल फाउंडेशन द्वारा इस केंद्र पर विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनकी दक्षता को बढ़ाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं तक पैरामेडिकल कोर्स, मास्टरजी फैशन डिजाइनिंग कोर्स, सशस्त्र बल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स सहित अन्य कोर्स की सुविधा को प्रदान किया जा रहा है जिसका लाभ युवा उठा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के लिए महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशियन सहित अन्य आवश्यक कोर्स के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाए जिससे महिलाएं आत्म निर्भर बन सके।
राहुल गौतम, नमिता गौतम, ब्लॉक प्रमुख खुर्जा,लेफ्टिनेंट जनरल विजय अहलूवालिया आदि उपस्थित रहे।