भारत पांच विकेट से जीता

मुबंई, 18 मार्च । गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (75 नाबाद) और रवीन्द्र जडेजा (45 नाबाद) की यादगार शतकीय साझीदारी की बदौलत भारत ने पहले एक दिवसीय मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की।

भारत पांच विकेट से जीता

मुबंई, 18 मार्च ( गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (75 नाबाद) और रवीन्द्र
जडेजा (45 नाबाद) की यादगार शतकीय साझीदारी की बदौलत भारत ने पहले एक दिवसीय मैच में


शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। वानखेडे स्टेडियम पर भारत की 12
सालों बाद यह पहली जीत है।

जीत के साथ भारत ने इस मैदान पर तीन साल पहले आस्ट्रेलिया से
मिली हार का बदला भी ले लिया।


आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सभी दस विकेट गंवा कर 188 रन बनाये थे और भारत को
जीत के लिये 189 रनों का लक्ष्य दिया था,

जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक समय अपने
पांच महत्वपूर्ण विकेट मात्र 83 रन पर गंवा कर मुश्किल में नजर आ रही थी मगर क्रीज पर उतरे


हरफनमौला जडेजा ने एक छोर पर मजबूती से डटे केएल राहुल का बखूबी साथ निभाते हुये भारत
को जीत के दरवाजे पर पहुंचा कर ही दम लिया। दोनो बल्लेबाजों ने संयम का परिचय देते हुये


आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और 61 गेंद शेष रहने मैच को अपनी झोली में
डाल लिया।


राहुल ने फार्म पर लौटने के साथ ही वानखेड़े पर खेली गयी पारी को यादगार बना दिया। उन्होने
176 मिनट क्रीज पर बिताये और 91 गेंद खेल कर सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि दूसरे


छोर पर जडेजा ने टीम में अपनी उपयोगिता को एक बार फिर साबित करते हुये न सिर्फ दो
आस्ट्रेलियाई विकेट अपने नाम किये बल्कि मुश्किलों के भंवर में फंसी टीम को बल्ले से भी


मालामाल करते हुये मुस्कराने का मौका दिया। इशान किशन (3), विराट कोहली (4) और विस्फोटक
सूर्य कुमार यादव (शून्य) के आउट होने के बाद भारत की हालत पतली हो गयी थी। बाद में शुभमन


गिल (20) और हार्दिक पांड्या 25) के पवेलियन लौटने के बाद आस्ट्रेलिया के खेमे में उत्साह की
लहर दौड़ गयी थी

मगर टीम में बल्लेबाजी की गहराई फिर नजर आयी और मेहमानो को निराशा
हाथ लगी।


इससे पहले टास जीत कर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने
का निमंत्रण दिया जिसको सही साबित करते हुये मोहम्मद सिराज (29 रन पर तीन विकेट) और


मोहम्मद शमी (17 रन पर तीन विकेट) चटकाये जिसके चलते आस्ट्रेलिया की पारी को महज 35.4
ओवर के खेल में 188 रनों पर ढेर हो गयी। दर्शकों से खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में उमस भरी


गर्मी के बीच शमी और सिराज की जोड़ी के आगे दिग्गज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर


आये। अनुभवी शमी और युवा जोश से लबरेज सिराज की दहकती गेंदों के आगे मेहमान बल्लेबाज
शुरू से पारी के अंत तक असहज दिखे।