1500 लीटर (150 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 06 लाख रुपये)सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
बुलंदशहर: जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19/20-03-2024 की रात्रि में थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा अभिसूचना
बुलंदशहर: जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19/20-03-2024 की रात्रि में थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को विचौली बम्बे के पास 50 पेटी अवैध शराब व युनीवर्सिटी के पीछे एक आम के बाग से 02 अभियुक्तो को 100 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अनूपशहर पर मुअसं-103/24 व 104/24 धारा 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए
अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।अशोक पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम करनपुर नगला थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर । वकील पुत्र रहमत उर्फ अहमद निवासी ग्राम शेरपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।राजा पुत्र महेन्द्र निवासी मोहल्ला मदार गेट थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी- 1500 लीटर (150 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा मार्का) (कीमत लगभग 06 लाख रुपये)गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा यह शराब हरियाणा से लायी गयी थी जिसे उनके द्वारा अधिक कीमत पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं
गिरफ्तार करने वाली थाना अनूपशहर पुलिस टीम –
धर्मेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी अनूपशहर उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 नरपाल सिंह, उ0नि0 विपुल कुमार है0का0 नरेश कुमार, का0 धीरज त्यागी, का0 मनोज कुमार, का0 रवि कुमार, का0 मौहम्मद आजाद