*होली के मद्देनजर एक्शन में आया आबकारी विभाग
दुकानों पर संचित स्टॉक , क्यू आर कोड एवम बार कोड को गहनता से स्कैन किया गया।विक्रेता को नियमानुसार दुकान संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
*पवनेश (सोनू कौशिक )आज का मुद्दा*
बुलंदशहर । होली के त्योहार के नजदीक आते ही जिले में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।
इस दौरान जनता को भी अवैध शराब के सेवन से बचने की अपील की गई। बता दें कि आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर हुकुम सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोनिका सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर दिलीप वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से आबकारी दुकानों की सघन चेकिंग की गई।
दुकानों पर संचित स्टॉक , क्यू आर कोड एवम बार कोड को गहनता से स्कैन किया गया।विक्रेता को नियमानुसार दुकान संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
दुकान के आस पास संचालित ढाबों की गहनता से छान बीन की गई ।ढाबा संचालकों को अपने ढाबों पर शराब न पिलाने के सख्त निर्देश दिए गए।