बहराइच से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 200 जवान की ड्यूटी
बहराइच, जिले के 200 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी प्रयागराज में महाकुंभ के लिए लगाया गया है। गुरुवार को सभी जवान रोडवेज बसों से रवाना हुए

बहराइच से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 200 जवान की ड्यूटी
बहराइच, जिले के 200 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी प्रयागराज में महाकुंभ के लिए लगाया गया है। गुरुवार को सभी जवान रोडवेज बसों से रवाना हुएप्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का मेला शुरू हो रहा है। महाकुंभ की सुरक्षा के लिए जिले के होमगार्ड जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिला कमांडेंट होमगार्ड ताज रसूल ने बताया कि शहर के महराज सिंह इंटर कॉलेज से जवान प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं।
सभी तड़के सुबह प्रयागराज पहुंच जाएंगे। इसके बाद इन सभी जवानों की आमद जीआरपी में किया जायेगा। चार बसों से जवान महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रवाना हुए।उन्होंने बताया कि लगभग एक माह तक चलने वाले मेले में सभी माह भर ड्यूटी करेंगे। इसके बाद वापस जिले को आयेंगे।
ड्यूटी के लिए जिले के 14 विकास खंड के जवान शामिल किए गए हैं।