24 घंटे में इंजीनियर समेत तीन लोग फांसी पर झूले
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर के हाइटेक शहर नोएडा में मानसिक तनाव के चलते कई लोग रोज अपनी जान ले रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर को यूपी की आर्थिक राजधानी और ‘शो विंडो’ कहा जाता है।
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर के हाइटेक शहर नोएडा में मानसिक तनाव के चलते कई
लोग रोज अपनी जान ले रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर को यूपी की आर्थिक राजधानी और ‘शो विंडो’ कहा
जाता है। विशेषज्ञ इसके पीछे आर्थिक तंगी, पेशेवर असफलता और पारिवारिक कलह को जिम्मेदार मानते
हैं।
ऐसे आत्महत्या के तीन मामले जिले से सामने आये हैं। तीन लोगों ने फंखे से फंदा लगाकर घटना
को अंजाम दे दिया।
पहला मामला
थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर-168 स्थित पारस सोसाइटी के फ्लैट में एक व्यक्ति मृत अवस्था में
मिला हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी
निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सैमसंग कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने
रेस्टोरेंट में पार्टी की और अपने एक अन्य साथी के सेक्टर-168 स्थित फ्लैट में जाकर सो गए। मंगलवार
सुबह वह मृत अवस्था में मिला हैं।
उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस
शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई
शिकायत करते हैं
तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
दूसरा मामला
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाले एक युवक ने बीती रात को पंखे से फंदा लगा
लिया। गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने
उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि
बिशनपुरा गांव में रहने वाले शुभम नामक युवक ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया।
उन्होंने बताया कि नेहा नामक युवती ने उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर उसकी
मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीसरा मामला
वहीं, थाना सेक्टर -142 क्षेत्र में रहने वाले वाली महिला हनी द्विवेदी उम्र 39 वर्ष ने मानसिक तनाव के
चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका पैरामाउंट फ्लोराविले सोसाइटी में रहती थी।
थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
है।