कांवड़ यात्रा की तैयारियों में कोई कमी नहीं होगी

नोएडा, इस साल की कांवड़ यात्रा की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है जोकि 15 जुलाई तक चलेगी। श्रद्धालु इस दौरान पवित्र नदियों से जल लेकर प्रमुख शिवमंदिरों में जलाभिषेक करने जाएंगे।

कांवड़ यात्रा की तैयारियों में कोई कमी नहीं होगी

नोएडा,  इस साल की कांवड़ यात्रा की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है जोकि 15
जुलाई तक चलेगी। श्रद्धालु इस दौरान पवित्र नदियों से जल लेकर प्रमुख शिवमंदिरों में जलाभिषेक करने


जाएंगे। जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इस संबंध में प्रदेश के
मुख्य सचिव और डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को निर्देश दिए है। यात्रा शुरू होने से


पहले कांवड़ रूट की सड़कों के गड्ढे भरने होंगे। पेड़ों की छंटाई करनी होगी। साथ ही कांवड़ यात्रा के
समय भारी वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया जाएगा। कांवड़ शिविर में बिजली और पानी की


पर्याप्त सुविधा उपलब्ध रहेगी। जुलाई में सावन शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी।
कांवड़ रूटों का चयन


अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ रूटों का चयन
किया जाएगा। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले रूट की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा। रूट


डायवर्जन की रूपरेखा तैयार होगी। ताकि चालकों को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। कांवड़ यात्रा की
तैयारियों में कोई कमी नहीं होगी। आपको बता दें, डीजीपी विजय कुमार के साथ संजय प्रसाद ने कांवड़


यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए
कांवड़ियों को भी कई अहम निर्देश दिए गए हैं।


इन चीजों पर लगी पाबंदी


-कांवड़ ले जाने के दौरान उसकी ऊंचाई भी दुर्घटना की वजह बनती रही है। इस बार उसकी ऊंचाई
अधिकतम 12 फीट रखी है। इससे ज्‍यादा ऊंची कांवड़ को अनुमति नहीं मिलेगी।


-कांवड़िए अपने साथ भाले या त्रिशूल जैसे नुकीले सामान नहीं लेकर चल सकेंगे।


-कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर रोक तो नहीं होगी लेकिन प्रशासन का नियंत्रण होगा। डीजे पर अश्‍लील


या उकसाने वाले गाने नहीं चलाए जा सकेंगे। इसके अलावा डीजे कितनी तेज आवाज में बजाया जा
सकेगा इस पर भी कंट्रोल रहेगा।