24 घंटे से लगा हुआ है कई किलोमीटर का लंबा जाम
अनूपशहर- संभल रोड एवं अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर गूरुवार की रात्रि 1 बजे से जाम लगा हुआ है। जाम इतना भयंकर लगा हुआ है कि अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर 5 किलोमीटर तक जाम है

नीरज गुप्ता (आज का मुद्दा)
अनूपशहर: अनूपशहर- संभल रोड एवं अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर गूरुवार की रात्रि 1 बजे से जाम लगा हुआ है। जाम इतना भयंकर लगा हुआ है कि अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर 5 किलोमीटर तक जाम है वहीं दूसरी ओर अनूपशहर- संभल रोड पर भी कई किलोमीटर तक जाम है। बताया जा रहा है कि अनूपशहर संभल रोड पर किशनपुर तिराहे के नजदीक एक ट्रक खराब हो गया था जिसके कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
इसके साथ ही सावन के आखिरी सोमवार होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर रूट डायवर्ट किया गया है जिसके कारण भयंकर जाम की स्थिति बन गई है। शुक्रवार तड़के से ही जाम के कारण चालको ने भारी वाहन अनूपशहर के निकट रोकने प्रारंभ कर दिए है. जिसके कारण अनूपशहर-बुलंदशहर रोड एवं अनूपशहर-संभल रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है। धीरे-धीरे बहनों का आवागमन हो रहा है। एक बार में एक लाइन के वाहन निकाले जा रहे हैं।
पुलिस को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत
वहीं दूसरी ओर पुलिस को जाम खुलवाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। बता दें कि सावन के आखिरी सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इस दिन भारी संख्या में डाक कावड़िया हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना होते हैं जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 24 कुछ दिन के लिए बंद कर दिया जाता है एवं रूट डायवर्ट कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि 28 अगस्त को सावन की आखिरी सोमवार होने के कारण भी वाहनो का लोड है जिसके कारण जगह-जगह कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है।
अनूपशहर में इसी प्रकार सोमवार तक जाम रहने की उम्मीद है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी लगाए गए हैं
. धीरे-धीरे यातायात बहाल कराया जा रहा है। जल्द ही जाम को खुलवा दिया जाएगा।