ग्रेटर नोएडा करंट लगने से 3 गायों की मौत
ग्रेटर नोएडा में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से तीन गायों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया

करंट लगने से 3 गायों की मौत
ग्रेटर नोएडा में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से तीन गायों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। साथ ही पुलिस से बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।
पहली घटना अमरपुर गांव में हुई। गौरक्षक त्रिलोक नागर का कहना है कि बारिश के कारण पिछले कई दिनों से खंभे में करंट आ रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों को भी दी थी। उसके बावजूद लाइन की मरम्मत नहीं की गई। जिसके कारण शनिवार सुबह एक गाय की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मिलने पर गौरक्षक स्थानीय लोगों के साथ वहां पहुंचे और हंगामा किया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, दूसरी घटना कासना कस्बे में हुई। जहां खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई।