पुलिस और लुटेरों के बीच चली गोलियां, एक के लगी गोली
नोएडा में शनिवार रात थाना सेक्टर-126 पुलिस और बाइक सवार लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस और लुटेरों के बीच चली गोलियां, एक के लगी गोली
नोएडा में शनिवार रात थाना सेक्टर-126 पुलिस और बाइक सवार लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया लुटेरा अपने साथी के साथ मिलकर लूटपाट करता है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल, एक तमंचा . कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
सेक्टर 126 थाना पुलिस गंदे नाले के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। सामने से बाइक पर आ रहे दो लोगों को पुलिस ने रोका तो बदमाश चकमा देकर बचकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल फिसल गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
जबकि उसका साथी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया। उसकी तलाश में कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश की पहचान 22 वर्षीय यशवंत पुत्र बलबीर निवासी गांव नंगला सपेरा राधा कुंड थाना गोवर्धन जिला मथुरा के रूप में हुई है। अभियुक्त के पूछताछ में आरोपी ने बताया
कि दिनांक 19 दिसंबर को उसने और उसके एक अन्य साथी इसी बाइक पर सेक्टर 94 के पास एक युवक से मोबाइल छीनकर भागे थे।