टाटा नमक में मिलावट
रिसिया नगर में नमक में भी मिलावट की शिकायत आने के बाद खाद्ध सुरक्षा विभाग के द्वारा चार किराना की दुकानों से टाटा नमक के पैकेट और बोरिया बरामद कर सैंपल भरे है।
टाटा नमक में मिलावट
रिसिया नगर में नमक में भी मिलावट की शिकायत आने के बाद खाद्ध सुरक्षा विभाग के द्वारा चार किराना की दुकानों से टाटा नमक के पैकेट और बोरिया बरामद कर सैंपल भरे है।
नगर में टाटा नमक की सेलिंग कम होने पर कंपनी ने गोपनीय जांच कराई,तो पता चला कि टाटा नमक की रैपर में मिलावटी नमक बिक रही है।जिसकी शिकायत कंपनी के फील्ड आफिसर ने जिला धिकारी से किया,उनके निर्देश पर डिओ फूड ने रिसिया नगर की पुलिस फोर्स के संग नगर के किराना की दुकानों पर छापा मारा, छापे के दौरान तीन दुकानों से नमक की बोरिया बरामद किया,उसके बाद महेश अग्रवाल की किराने की दुकान से पांच पैकेट टाटा नमक के पैकेट जब्त कर सैंपल लिए।
इस छापे की अगुवाई डा अमर सिंह सहायक आयुक्त खाद्ध कर रहे थे, टाटा नमक के फील्ड आफिसर विशाल मंडल पुत्र सत्यनारायण मंडल निवासी अनाम बाबू लेन कोलकाता की ओर से प्रमोद किराना,महेश किराना, गोविंद घुड़का के साथ गौतम किराना के खिलाफ डुप्लीकेट टाटा नमक बेचने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।