आखिर क्यों ना लगे जाम जब पार्किंग के नहीं है इंतजाम
बुलंदशहर: स्याना में जाम के झाम से लोग परेशान हैं। स्टेट हाईवे के किनारे अवैध रूप से पार्किंग बनाकर वाहन खड़े कर दिए जाते है। जिसके चलते फिरते दिन नगर से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

आखिर क्यों ना लगे जाम जब पार्किंग के नहीं है इंतजाम
बुलंदशहर: स्याना में जाम के झाम से लोग परेशान हैं। स्टेट हाईवे के किनारे अवैध रूप से पार्किंग बनाकर वाहन खड़े कर दिए जाते है। जिसके चलते फिरते दिन नगर से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। आमजन की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च कर नगर में बस स्टैंड तो बनवा दिया गया। लेकिन बस स्टैंड पर अवैध रूप से ट्रांसपोर्टरों ने कब्जा कर लिया। बस स्टैंड पर वाहन खड़े कर ट्रांसपोर्टरों ने कब्जा जमा रखा है। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को बसों में सवार होने के लिए इधर-उधर खड़ा होना पड़ता है।
हाईवे के किनारे खड़े वाहन बन रहे जाम की समस्या
हाईवे के किनारे पर वहां खड़े कर अस्थाई पार्किंग बना दी गई है। जिसके चलते हाईवे से लेकर लिंक मार्गो पर किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। प्रतिदिन क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को घंटे तक जाम में फंसकर समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार जाम में फंसी एंबुलेंस के भी मामले सामने आए हैं। अस्थाई पार्किंग पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नगर में जाम की समस्या गहराती जा रही है।
अवैध अतिक्रमण और अस्थाई पार्किंग पर होगी कार्रवाई: एसडीएम
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण और अस्थाई पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका ईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। नगर में अवैध रूप से अस्थाई पार्किंग और अवैध अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।