अलीगढ़ तालाब में डूबकर गाय की मौत

अलीगढ़ जनपद दादों क्षेत्र के गांव लहरा सलेमपुर में सार्वजनिक तालाब पोखर जिसको साफ सफाई के नाम पर₹300000 लगभग आया था लेकिन ग्राम प्रधान मिलकर सब हजम कर गए

अलीगढ़ तालाब में डूबकर गाय की मौत

तालाब में डूबकर गाय की मौत प्रधान है मौन तो फिर सुनेगा कौन

अलीगढ़ जनपद दादों क्षेत्र के गांव लहरा सलेमपुर में सार्वजनिक तालाब पोखर जिसको साफ सफाई के नाम पर₹300000 लगभग आया था लेकिन ग्राम प्रधान मिलकर सब हजम कर गए इस बात की आज तक जांच भी नहीं की गई जबकि लोगों ने कई बार आवाज उठाई तालाब नक्शा और कागजों के आधार की माने तो लगभग 10 बीघा में है लेकिन तालाब पर भी लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और अभी सिर्फ दो बीघा ही है

पहले भी कई जानवर तालाब में डूब चुके हैं आज फिर एक शर्मसार घटना दिल को जग जोड़ देने वाली जिसको हिंदू धर्म में गौ माता मानते हैं जो बोल नहीं सकते बेचारे पशु सुन नहीं सकते पोखर में डूबने से मौत के घाट उतार गई और ग्राम प्रधान ने अपने सहयोगियों की मदद से दफना दिया किसान कामगार मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया वेवस की आवाज हम बनेंगे उक्त गौ माता की जांच कर कार्रवाई की जाए और तालाब पर अवैध कब्जे हटाए जाएं तालाब पर निकाली गई धनराशि की भी जांच की जाए और लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए मेंन रोड के सहारे तालाब है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है कई बार वाहन भी पलटने से बचे हैं प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है

यदि तालाब की समय रहते हुए साफ सफाई नहीं हुई तो जन आंदोलन करेंगे और और उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी देंगे