विवादित भूमि पर जबरन विद्युत पोल लगाने का आरोप
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव मांकड़ी में किसान ने जबरन विवादित भूमि पर विद्युत पोल लगाकर लाइन बिछाने का आरोप लगाया है
विवादित भूमि पर जबरन विद्युत पोल लगाने का आरोप
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव मांकड़ी में किसान ने जबरन विवादित भूमि पर विद्युत पोल लगाकर लाइन बिछाने का आरोप लगाया है। गांव निवासी टीटू त्यागी ने तहसील में उपजिलाधिकारी को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार टीटू त्यागी ने बताया कि गांव में उनकी भूमि पर विवाद चल रहा है। पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी बीच बीती देर रात्रि विपक्षियों ने विद्युत विभाग के साथ मिलकर आम के हरे वृक्षों को काटकर विद्युत पोल लगाकर लाइन बिछानी शुरू कर दी। किसान ने बताया कि उक्त भूमि पर विद्युत विभाग का बकाया बाकी है।
बकाया बाकी होने के चलते विभागीय अधिकारियों ने सांठगांठ कर नया कनेक्शन लगाने की अनुमति दे दी। किसान ने बताया कि विपक्षियों ने फर्जी तरीके से एफिडेविट व अन्य कागजात बना लिए हैं। जिनके आधार पर वह धोखाधड़ी से नया कनेक्शन विवादित भूमि पर लगा रहे हैं। उधर विद्युत विभाग के एक्सीएन ने जानकारी देते हुए बताया
कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है। बिना आदेशों के कोई कर्मचारी नई लाइन व पोल नहीं लगा सकता। मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। विभागीय टीम जांच कर रही है जांच के बाद मामले में दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल उक्त मामले में कोई भी विभागीय अधिकारियों की ओर से आदेश जारी नहीं किया गया है।
एसडीएम कोतवाली स्याना को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जिसपर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किसान की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा