सिम्स हॉस्पिटल ने डायबिटीज दिवस पर जागरुकता हेतु लगाया नि:शुल्क कैम्प
मथुरा।सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल ने डायबिटीज दिवस पर समाज को मधुमेह के प्रति जागरुक करने के लिए एक डायबिटीज हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।
सिम्स हॉस्पिटल ने डायबिटीज दिवस पर जागरुकता हेतु लगाया नि:शुल्क कैम्प
मथुरा।सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल ने डायबिटीज दिवस पर समाज को मधुमेह के प्रति जागरुक करने के लिए एक डायबिटीज हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। इस डायबिटीज कैम्प में इंटरनल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. नितिन चौहान ने 80 से भी अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही नि:शुल्क डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि की जांचे भी नि:शुल्क की गईं।
इस अवसर पर इंटरनल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. नितिन चौहान ने डायबिटीज दिवस पर नि:शुल्क कैम्प की सराहना की।साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम, पौष्टिक भोजन शामिल करें और चीनी का कम उपयोग करें।यदि आपकी डायबिटीज अधिक है तो तत्काल सिम्स हॉस्पिटल में डायबिटीज विशेषज्ञ से परामर्श करें।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि डायबिटीज दिवस पर लोगों ने नि:शुल्क कैम्प में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सिम्स हॉस्पिटल समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए संकल्पित है।