Anupshahar :एक्सपायर माल का विरोध करना मुनीम को पड़ा भारी

अनूपशहर: अनूपशहर में एक्सपायर माल का विरोध करना आढत पर मुनीम का काम कर रहे एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। दुकानदार ने अपने मां एवं दोस्त के साथ मिलकर मुनीम के साथ मे जमकर मारपीट की जिसमें मुनीम को सिर में चोट आई एवं वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Anupshahar :एक्सपायर माल का विरोध करना मुनीम को पड़ा भारी

एक्सपायर माल का विरोध करना मुनीम को पड़ा भारी:दुकानदार ने मां एवं दोस्त के साथ मुनीम से की जमकर मारपीट

अनूपशहर: अनूपशहर में एक्सपायर माल का विरोध करना आढत पर मुनीम का काम कर रहे एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। दुकानदार ने अपने मां एवं दोस्त के साथ मिलकर मुनीम के साथ मे जमकर मारपीट की जिसमें मुनीम को सिर में चोट आई एवं वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी दुकानदार सहित उसकी मां एवं दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।


 अब समझिए पूरा मामला

पुलिस को दी तहरीर में घायल पुष्पेंद्र ने बताया कि वह मोहन राम एंड कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड आढत में मुनीम का कार्य करता है। घटना दिन रविवार की दोपहर 2 बजे की है। वह अनाज मंडी स्थित धीरेंद्र यादव की कैंटीन पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक की ठंडी बोतल वापस करते हुए कैंटीन संचालक धीरेंद्र से आकर कहा कि यह ठंडी बोतल एक्सपायर है। मौके पर मौजूद पीड़ित धीरेंद्र ने भी उसके व्यक्ति की बात का सपोर्ट करते हुए एस्पायर माल ना बेचने के लिए कहा। साथ ही बोला कि तुम्हारे एक्सपायर माल से कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। जिस पर कैंटीन संचालक धीरेंद्र ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए झगड़ा किया। बाद में उन दोनों व्यक्ति का समझौता हो गया।


 जान से मारने की धमकी देकर मौके से भागे आरोपी 

घायल पुष्पेंद्र का आरोप है कि दिन मंगलवार यानी कल कैंटीन संचालक धीरेंद्र अपने दोस्त एवं मां के साथ आढत पर पहुंचा एवं उसके साथ में गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। जिसमें उसके सिर में एवं अन्य जगह गंभीर चोटे आई। मारपीट होते देख मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गये। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे घायल धीरेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।


 क्या बोले अधिकारी

इस संबंध में ट्रेनी क्षेत्राधिकार एवं कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।