UP पुलिस में मानवता की मिसाल बने सब इंस्पेक्टर दिनेश मलिक
नोएडा आज हम एक ऐसी शख्सियत की बात करेंगे इनके बारे में जानकर आप लोगों को भी अच्छा लगेगा गौतमबुद्धनगर में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश मलिक जोकि वर्तमान में थाना कोतवाली 58 की एनआईबी चौकी पर तैनात हैं
UP पुलिस में मानवता की मिसाल बने सब इंस्पेक्टर दिनेश मलिक
नोएडा आज हम एक ऐसी शख्सियत की बात करेंगे इनके बारे में जानकर आप लोगों को भी अच्छा लगेगा गौतमबुद्धनगर में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश मलिक जोकि वर्तमान में थाना कोतवाली 58 की एनआईबी चौकी पर तैनात हैं मुजफ्फरनगर जनपद में जन्मे दिनेश मलिक अपने भाई बहनों में भाई से छोटे और बहिन से बड़े, शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि के होने के कारण पढ़ाई लिखाई में हमेशा अब्बल रहे दिनेश मलिक प्रतिभा के धनी है सन 1986 में जन्मे दिनेश मलिक का शुरू से ही पुलिस सेवा में जाने का रुझान था और आसपास के लोगों को वर्दी में देखने पर हमेशा महसूस करते थे
कि एक दिन मैं भी वर्दी को पहनकर समाज की सेवा करूंगा ।मुजफ्फरनगर जनपद में अपनी संपूर्ण शिक्षा दीक्षा करने के बाद पुलिस सेवा की तैयारी करने लगे 2017 में उपनिरीक्षक के पद पर इनका चयन हुआ । ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग अमरोहा जनपद में मिली जहां पर इन्होंने अपना एक साल का अंडर ट्रेनी का कार्यकाल पूरा किया तदोपरांत उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थानांतरण हुआ यहां पर नोएडा के सेक्टर 39 कोतवाली में पोस्टिंग हुई पोस्टिंग के दौरान सलारपुर चौकी का प्रभार मिला सलारपुर चौकी पर रहते हुए कई छुटपुट घटनाओं का अनावरण करते हुए तस्करों के नाक में नकेल डाली ।
समय बीतता गया उसके बाद उपनिरीक्षक दिनेश मलिक ओखला बैराज चौकी के प्रभारी बनाए गए ओखला बैराज चौकी राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगी हुई है बॉर्डर से लगी होने के कारण ज्यादातर तस्कर और चोरों का जल्दी से भाग जाने का शुगम रास्ता होने के कारण बदमाश उसे इस्तेमाल करते थे वहां पर तैनाती के दौरान सब इंस्पेक्टर दिनेश मलिक ने बॉर्डर से आवागमन करने वाले तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया और परिणाम कुछ ही समय में सामने आ गया बॉर्डर पार करने वाले चोर तस्कर बदमाश की रूह कांपने लगी कि कहीं चौकी इंचार्ज ना मिल जाए और अगर मिल गए तो सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी ।
ओखला बैराज पर कब समय निकला कुछ पता ही ना चला सिलसिला आगे बढ़ता गया और कारवा खड़ा होता गया । कुशाग्र बुद्धि आईटी में एक्सपर्ट मजबूत नेटवर्क मृदभाषी होने का भरपूर फायदा मिला । उत्तर प्रदेश पुलिस में अगर देखा जाए तो प्रतिभा की कमी नहीं है साथ ही चौकी इंचार्ज दिनेश मलिक को समय मिलता था उस वक्त वह उन लोगों में समय बिताते थे जिनको उनकी आवश्यकता थी झुग्गी झोपड़ी के लोगों की मदद करना दिनचर्या बन गयी कचडा बीनने वाले बच्चे भिक्षा मांगने वाले बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करना गरीब असहाय की मदद करना स्वभाव बन गया कोविड के दौरान कई जरूरत मंदो की जरूरत को पूरा किया कई को उनके गंतव्य तक पहुँचाया ।
सरल स्वभाव मृदुभाषी उपनिरीक्षक दिनेश मलिक के बारे में बताना बहुत कुछ है लेकिन शब्दों का अभाव है अपने छोटे से कार्यकाल में बहुत कुछ कर दिया था अधिकारियों की नजर में आ गए थे कि कोई है जो सही काम कर रहा है पुलिस की सही परिभाषा सिखाई । दादरी कोतवाली पोस्टिंग के दौरान बिहार सप्लाई के लिए ले जा रही शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा जिसकी कीमत करोड़ों में थी दादरी कोतवाली हाइवे और पेरिफेरल से लगा होने के कारण काम का बोझ ज्यादा रहता था इसके बाद मलिक के हौसले बुलंद हो गए थे ट्रकों से चोरी करने वाले लोगों पर तो पहाड़ ही टूट पड़ा । वहां नशे का व्यापार करने वालों की कयामत आ गयी आसपास भी नजर नही आते थे दो कुंतल गांजे के साथ तस्करों को दबोचा इसके बाद बड़े बड़े केसों में हाथ डालना शुरू कर दिया सफलता कदम चूमने लगी ।
रेलवे रोड चौकी का चार्ज मिला वहां पर घरों में चोरी बड़ी समस्या थी क्योंकि चोर ज्यादातर ट्रेनों से आकर घटना को अंजाम देते थे जिनको ट्रेस करना मुश्किल ही नही नामुमकिन था ऐसी जटिल परिस्थिति में सफलता पाना मील का पत्थर सावित हो रहा था कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार साहसी कभी ना पीछे हटने वाले दिनेश मालिक घरों में चोरी करने वालों को पकड़कर घटनाओं पर रोक लगाने सफल हुए । सिलसिला चलता रहा और एनटीपीसी चौकी प्रभारी के पद पर नियुक्ति हुई वहां पर ठक ठक गिरोह सक्रिय था जो कि मेरठ का था साथ ही पीतल को सोना बनाकर ठगी करते इन के कारण अधिकारियों का प्रेशर बना हुआ था क्योंकि एक पत्रकार भाई ठगी के शिकार हुए थे जिनसे पांच लाख ठग लिए थे सबइंस्पेक्टर दिनेश मलिक ने घटना का अनावरण कर 5 लाख बरामद किए अधिकारियों व पत्रकारों ने भरपूर प्रशंसा की ।
समय के अनुसार कोतवाली सेक्टर 58 में एसओजी में हुआ कारण पिछले कार्यों के देखते हुए मौका मिला यहां पर भी ताबड़तोड़ क्राइम पर काम किया ठगी करने वाले कॉल सेंटर चैन स्नैचिंग करने वाले लूट करने वालों के हाफ इनकाउंटर किये । सबइंस्पेक्टर दिनेश मलिक की विशेषता है कि जो भी उनसे मिल लेता है वह उनका ही हो जाता है 25 - 25 हजार के इनामियों को भी जेल की हवा खिलाई , सेक्टर 62 एक्सपोमार्ट की चोरी की घटना का अनावरण करना बहुत बड़ा चैलेंज था दिनेश मलिक को चैलेंज बहुत पसंद है कड़ी मशक्कत के बाद चोरी की घटना का खुलासा किया ।
एनसीआर में नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के साथ साथ 18 किलो गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा कार चोरों को भी जेल की हवा खिलाई , एनसीआर का सबसे हाईटेक शहर ठगी का शहर बनता जा रहा है और पुलिस उस पर नकेल कस रही है विदेशों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर को गिरफ्त में लिया ।
सब इंस्पेक्टर दिनेश मलिक जितने तेजतर्रार है उतने ही व्यवहारिक भी है