कारोबारियों ने मनाया तुलसी दिवस

नोएडा में एक ओर जहां धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है। वहीं सनातन परंपरा का पालन करते हुए नोएडा की एक्का कंपनी के कारोबारी ने तुलसी दिवस मनाया।

कारोबारियों ने मनाया तुलसी दिवस

कारोबारियों ने मनाया तुलसी दिवस

नोएडा में एक ओर जहां धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है। वहीं सनातन परंपरा का पालन करते हुए नोएडा की एक्का कंपनी के कारोबारी ने तुलसी दिवस मनाया। कंपनी में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। कंपनी के चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सनातन परंपरा के अनुसार तुलसी पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि तुलसी के पौधे के धार्मिक और औषधीय महत्व को समझते हुए ही साधु-संतों और आम लोगों ने इस दिन तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू किया।

इस पर्व को मनाने की शुरुआत 2014 से हुई और तब से लेकर आज तक क्रिसमस पर्व के दिन सनातन धर्म के लोग पूरी श्रद्धा से तुलसी पूजन दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये एक शुरुआत है। नोएडा में सभी कारोबारियों को एक साथ आकर तुलसी दिवस मनाना चाहिए। इसके लिए एक मंच तैयार होगा। जिससे लोगों को तुलसी के महत्व के बारे में जानकारी मिलेगी। ये परंपरा आगे भी चलती रहे इसके लिए आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी जानकारी देनी चाहिए। यह दिन मुख्य रूप से तुलसी माता की पूजा और उनकी उपासना के लिए समर्पित है।

हिंदू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है और मान्यता है कि तुलसी का पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि और अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तुलसी पूजन का ना सिर्फ धार्मिक, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक जीवन में भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है।

बता दे एक्का से मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है।