Noida घर के बाहर से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी

ग्रेनो वेस्ट स्थित साईं रेजिडेंसी सोसाइटी में घर के बाहर से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित गाड़ी मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

Noida घर के बाहर से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी

Noida घर के बाहर से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी

ग्रेनो वेस्ट स्थित साईं रेजिडेंसी सोसाइटी में घर के बाहर से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित गाड़ी मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मूल रूप से मुरैना मध्य प्रदेश के रहने वाले सुरेश चंद त्यागी ने पुलिस से शिकायत की है। सुरेश चंद्र त्यागी ने पुलिस को बताया कि वह अपने ताऊ के बेटे का इलाज करने के लिए दिल्ली आए थे।

अस्पताल में रुकने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से वह अपने परिचित के घर ग्रेनो वेस्ट में साईं रेजीडेंसी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी घर के नीचे खड़ी की थी। आरोप है कि रविवार की रात उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली गई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। गाड़ी को जल्द बरामद किया जाएगा।