लड्डू गोपाल के वस्त्रों से सजा नगर का बाजार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर स्याना के बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। कान्हा की वेशभूषा को खरीदने को नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजार में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। लड्डू गोपाल की वेशभूषा व अन्य सामग्री खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी रही।

लड्डू गोपाल के वस्त्रों से सजा नगर का बाजार

लड्डू गोपाल के वस्त्रों से सजा नगर का बाजार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर स्याना के बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। कान्हा की वेशभूषा को खरीदने को नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजार में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। लड्डू गोपाल की वेशभूषा व अन्य सामग्री खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी रही।

स्याना के बुगरासी रोड पर आदीप अग्रवाल, पायल टॉकीज वाली गली में कान्हा वैदिक पूजन भंडार , श्री राम तिराहा, सूरज बाजार, गढ़  रोड सहित विभिन्न स्थानों पर कान्हा वेशभूषा वस्त्रत्त्, श्रृंगार, लड्डू गोपाल पोशाक आदि सामग्री की दुकानें सज गईं। लोगों ने अपने अपने बच्चों के अनुसार वेशभूषा खरीदी। साथ ही पूजन के लिए लड्डू गोपाल और उनकी पोशाक सहित श्रंगार का सामान खरीदा।


जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में की जा रही है संजो सजावट


 नगर के विभिन्न मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए तैयारी की जा रही हैं। झालर, लाइट, गुब्बारे, आदि लगाने के लिए व्यवस्था हो रही है। मंदिरों में श्रीकृष्ण कीर्तन के लिए मंडलियों से मंदिर समितियां तैयारी में जुट गई है। नगर के श्रीराम तिराहा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर, बांकेलाल मंदिर, हरमिलाप मंदिर, शिव मंदिर सहित नगर व क्षेत्र के मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही हैं।


लड्डू गोपाल के पालनो सहित ड्रेस की दिखी भारी डिमांड


लड्डू गोपाल के पालनों व वस्त्रों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के लिए भक्त पालने खरीद रहे हैं। लड्डू गोपाल के आकार के अनुसार बाजार में मिलने वाले सुंदर सुंदर पालने लोगों को मोहित कर रहे हैं। लड्डू गोपाल के पालने, बेड, पोशाक, पगड़ी, मोर पंख आदि बाजार से खरीद कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी कर रहे हैं। स्याना क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

विधि विधान के अनुसार भोग लगाने के लिए प्रसाद की भी तैयारीयां की जा रही है।