नगर पंचायत की लापरवाही का दंश झेल रहे नगरवासी

स्याना के बुगरासी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में गंदगी का अंबार है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अनेकों बार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से की। जिसकी सुनवाई नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

नगर पंचायत की लापरवाही का दंश झेल रहे नगरवासी

नगर पंचायत की लापरवाही का दंश झेल रहे नगरवासी

स्याना के बुगरासी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में गंदगी का अंबार है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अनेकों बार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से की। जिसकी सुनवाई नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है की अनेकों व शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मोहल्ले के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी भर जाता है।

गंदे पानी के बीच से गुजरने को स्थानीय लोग मजबूर है। उनका कहना है की गंदगी के चलते बीमारियां फैलती जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की जनप्रतिनिधियों के साथ नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराई जाने की मांग की जा रही है। स्थानीय निवासी राजकुमार लोधी ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। 


बीमारियां फैलने से नगर वासी परेशान

बीमारियां फैलने से बुगरासी कस्बे के मोहल्ला तकिया वाला के निवासी परेशान है। उनका कहना है कि मार्ग पर गंदा पानी भर जाता है। मुख्य रास्ते पर जल भराव व गंदगी फैली होने के चलते उसके बीच से होकर गुजरना पड़ता है। जिसके चलते घातक बीमारियां पैर पसार रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीमारियों के कारण अब डर लगने लगा है। नगर वासियों ने बताया कि बच्चों को सर्वाधिक परेशानी होती है। बच्चे इसी रास्ते से होकर स्कूल जाते हैं। धार्मिक स्थलों तक जाने के लिए इसी गंदगी भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।


बद से बदतर स्थिति में है मार्ग

मार्ग की दुर्दशा बेहाल है। टूटी हुई नालियां व सड़कों पर भरा पानी नगर पंचायत की पोल खोल रहा है। नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रही है। स्थानीय निवासी राजकुमार लोधी, महेश चंद्र लोधी, नौरंग लोधी, चमन सिंह, धर्मपाल लोधी, प्रमोद लोधी,सोनू लोधी , ललित लोधी आदि ने बताया कि मार्ग पर गंदगी फैली होने से जीना मुहाल हो रहा है। घरों के बाहर गंदा पानी भरा रहता है।