खानपुर :सड़कों पर गहरे गड्ढे और जल भराव
खानपुर :- विकासखंड जहांगीराबाद क्षेत्र में क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढे लोगों की राह में रोड़ा बन रहे हैं। सड़कों पर कदम-कदम पर बने गड्ढों के पानी भरा रहता है।
खानपुर :सड़कों पर गहरे गड्ढे और जल भराव
खानपुर :- विकासखंड जहांगीराबाद क्षेत्र में क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढे लोगों की राह में रोड़ा बन रहे हैं। सड़कों पर कदम-कदम पर बने गड्ढों के पानी भरा रहता है। जिस कारण जल भराव में तब्दील रहता है। बदहाल सड़कों पर आए दिन लोग कर गिरकर जख्मी हो रहे हैं। ऐसा नहीं कि इन सड़कों की बदहाली की जानकारी जिम्मेदार विभाग के अफसरों को नहीं है, लेकिन जानकारी के बाद भी इनको दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।
क्षेत्र में जहांगीराबाद- औरंगाबाद रोड से जुड़ने वाला खानपुर मार्ग पर पड़ने वाले मनिया टिकरी, सौजना झाया, पीरपुर, शौरामपुर गांवो से गुजरने वाली पक्की सड़क में गड्ढे हो गए हैं। इनमें पूरे दिन पानी भरा रहता है, जहां लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही, संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। गड्ढे के कारण वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटनाग्रस्त का खतरा बना रहता है। वहीं अन्य मार्गों पर भी घटिया पैच रिपेयरिंग होने के कारण कई जगह सीमेंट डामर उखड़ गया। इन गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों वाहन चालकों की परेशानियां ज्यादा बढ़ गई हैं। इन गड्ढों से कीचड़ उछलने से राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं। सड़कों पर बारिश से पूर्व ही गड्ढे हो रहे थे, लेकिन संबंधित विभाग ने इन्हें भरने की कोशिश तक नहीं की।