सिकंदराबाद नगर में फैल रहा अतिक्रमण: पालिका अधिकारी है बेफिक्र

सिकंदराबाद नगर के मुख्य रास्तों व बाजारों में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। सड़कों पर फैल रहे अतिक्रमण की वजह से नगरवासी समय समय पर जाम से जूझने पर मजबूर हो रहे है

सिकंदराबाद नगर में फैल रहा अतिक्रमण: पालिका अधिकारी है बेफिक्र

सिकंदराबाद नगर में फैल रहा अतिक्रमण: पालिका अधिकारी है बेफिक्र,नगर हाईवे पर लग रहे जाम से दिन भर जूझ रहे नगरवासी व वाहनचालक

सिकंदराबाद नगर के मुख्य रास्तों व बाजारों में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। सड़कों पर फैल रहे अतिक्रमण की वजह से नगरवासी समय समय पर जाम से जूझने पर मजबूर हो रहे है लेकिन पालिका अधिकारी लोगो की परेशानी से बिल्कुल है। अधिकारीयों को न तो अतिक्रमण दिखाई दे रहा है। और न ही पालिका द्वारा अतिक्रमण पर नकेल कसने की कोई तैयारी की जा रही है। सब राम भरोसे चल रहा है। 

बता दें कि नगर से सटे आसपास के गांवों से लोग सिकंद्राबाद के बाजार में हजारों लोग प्रतिदिन खरीदारी करने के लिए आते है। जब सुबह को दुकानदार अपनी दुकानों को खोलते है तो उनका सामान अधिकतर  सड़क पर ही रखा रहता है।जाम की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है।

 अधिकतर नगर वासियों का कहना है कि नगर में जाम की सबसे बड़ी वजह यह है कि मुख्य रास्तों पर फैले अतिक्रमण व सड़को पर खड़े वाहन एवं नगर के अंदर जाने वाले चार पहिया वाहनों की वजह से जाम के हालात पैदा हो रहे है।  पालिका कब कसेगी अतिक्रमण पर नकेललोगो ने बातचीत में बताया कि दुकानों के अंदर इतना सामान नही है जितना कि दुकानदारों ने सामान को बाहर सड़क पर रख रखा है अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने में पालिका वेबस नजर आ रही है।

पालिका अधिकारी अपने कार्यलय से बाहर निकलने के लिए तैयार नही है। और न ही अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने की कोई तैयारी है।

Read this also:-सिकंदराबाद में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज